- मारपीट के दौरान सचितानंद उर्फ लालधर यादव, चंद्रजीत यादव, ज्ञानप्रकाश यादव, गुल्लू यादव ने उत्कर्ष के सिर में घोंपा चाकू और निकाल लिया आंख
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो अजय पाठक कुशीनगर
कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान के सेमरा हर्दों गांव में शुक्रवार को आरएसएस के जिला सह संघ चालक के बेटे उत्कर्ष सिंह (38) की सिर में चाकू घोंपकर सगे भाइयों ने हत्या कर दी। एक आंख भी फोड़ दी और काफी देर तक बैठे रहे।
उत्कर्ष का सांसे थमने के बाद ही आरोपी वहां से हटे। इससे गांव मेंं सनसनी फैल गई। आरएसएस के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे की हत्या की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांंव फूल गए। आननफानन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। गांव में तनाव का माहौल है। चारों तरफ बूटों की ही आवाज सुनाई दे रही है।
सीओ अजय सिंह ने बताया कि एक आरोपी को मौके से हिरासत में लिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। उधर, पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपियों के घर वाले भाग खड़े हुए हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापे मार ही है। नात-रिश्तेदार के घरों को भी खंगाला जा रहा है। गांव में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस की सायरन बजाती गाड़ियां सन्नाटे को चीर रही है। गांव वाले भी घर में दुबके हैं। अधिकतर घरों की लाइटेंं बुझ गई हैंं।
बता दें कि सेमरा हर्दों गांव निवासी उत्कर्ष सिंह और सचितानंद उर्फ लालधर के बीच दिन में किसी बात पर गांव के चौराहे पर कहासुनी हो गई थी। वहां लोगों ने बीच-बचाव कर दिया था। देर शाम को उत्कर्ष घर जा रहा था। रास्ते में सचितानंद उर्फ लालधर और उसके भाइयों ने उसे घेरकर पिटाई करने लगे।
इस दौरान आरोपियों ने उत्कर्ष के सिर में चाकू घोंप दिया। इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर पहुंचे परिजन व गांव वाले उत्कर्ष को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मारपीट के दौरान चंद्रजीत यादव, ज्ञानप्रकाश यादव, गुल्लू यादव को भी चोटें आई हैं।

